Lyrics

ईद हो जाएगी | Eid Ho Jayegi Lyrics – JAVED ALI

ईद हो जाएगी | Eid Ho Jayegi Lyrics – JAVED ALI

संगमरमर से ज्यादा हसीन आप हो,
हो… संगमरमर से ज्यादा हसीन आप हो |
मेरे ख़्वाबों की रंगीन ज़मीन आप हो,
मैं तो सूरज की किरण मैं भीगा बहुत,
ओस बनके गिरी जो नमी आप हो ||इक इशरे में सब कुछ बता दीजिये,
इक इशारों में सब कुछ बता दीजिये |ईद हो जाएगी,
ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये |
ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये,
हो ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये ||हो… अदाहपुर कशिश है नज़र आतिशी है,
तुझे भूल पाना मुनासिब नहीं है |
मुझको ही मुझमे नहीं ढूंढ पाऊ,
ज़र्रो में दिल के तू ही तू बसी है ||ये नज़रें उठा के झुका दीजिये,
ये नज़रें उठा के झुका दीजिये |ईद हो जाएगी,
ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये |
ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये,
हो ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये ||तुम्हे देखने से सुख मिल रहा है,
कोई ख्वाब था जो मुक्कमल हुआ है |
लफ़्ज़ों में तुमको बयां क्या करुं मैं,
तुम्हे हुस्न से यूं नवाजा  गया है ||मेरे हिस्से में खुद को लिखा दिजिये,
मेरे हिस्से में खुद को लिखा दिजिये |ईद हो जाएगी,
ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये |
ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये,
हो ईद हो जाएगी मुस्कुरा दिजिये ||

Darshan Shah
the authorDarshan Shah